Hindi News » Discussions


LIVE CHAT:संगीता तिवारी के साथ

  • Leader
    April 7, 2014


    सी कड़ी में आज चुनावों से जुड़े सवाल का जबाव देने के किए आप के साथ होंगीं एबीपी न्यूज़ की संपादक (दिल्ली) संगीता तिवारी.


     


    10 अप्रैल को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मत डाले जाएंगे, जनता का मूड क्या है? बीजेपी, कांग्रेस और आप में जनता का साथ किसे मिलेगा? आज की चर्चा इसी विषय पर.


    कौन हैं संगीत तिवारी?


     


    18 साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय.  1994-95 में आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी (डिप्लोमा) किया. करीब 8 महीने तक फ्री लांसिंग औऱ कांट्रेक्ट में काम करने के बाद फरवरी 1996 में आजतक से शुरूआत की. अक्टूबर 2001 में जी न्यूज में चीफ रिपोर्टर के तौर पर 15 से ज्यादा रिपोर्टर्स की टीम का नेतृत्व किया. नवम्बर 2002 में स्टार न्यूज से शुरू हुआ सफर एबीपी न्यूज तक जारी है. दिल्ली शहर से लेकर संसद, विधानसभा औऱ लोकसभा चुनाव से सरकार बनने की गठबंधन की सरकार बनने की कवायद तक की रिपोर्टिंग की. फिलहाल दिल्ली में एबीपी न्यूज में एडिटर दिल्ली.


(200 symbols max)

(256 symbols max)